मेहमानी में आया युवक बना हत्या का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
(CG ई खबर)
कोरबा, कोरबी-चोटिया। ग्राम कोठीखर्रा में मौसी के घर मेहमानी में आए युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, बोटू उर्फ जानसाय धनवार (30 वर्ष), निवासी घुमनीडांड, बांगो, 6 जून को अपनी मौसी फुलसुन्दरी के घर कोठीखर्रा आया था। 8 जून की रात करीब 8 बजे वह भोजन के बाद टहलने की बात कहकर निकला, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। अगली सुबह तलाश करने पर वह गांव के ही मोहन राम धनवार के घर के आंगन में खाट पर मृत अवस्था में मिला।
जानसाय के शरीर पर सिर, पैर समेत कई जगह चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या लाठी और नुकीली छड़ से की गई है। कोरबी पुलिस ने इस संबंध में अपराध क्रमांक 108/2025, धारा 103(1), 238 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर बांगो थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा, कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी एवं अन्य अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर संदेही मोहन राम धनवार (45 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि जानसाय पूर्व में उसके घर खपरा लगाने का कार्य कर चुका था और घटना वाली रात शराब के नशे में उसने गाली-गलौज की, जिससे आक्रोशित होकर उसने लाठी और नुकीली छड़ से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त लाठी और कपड़े जब्त कर लिए हैं। आरोपी को 11 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।