कोंडागांव, 24 जून (CG ई खबर)। कोंडागांव जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम-प्रसंग ने हिंसक मोड़ लेते हुए एक युवक की जान ले ली। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। 23 जून की रात लगभग 12 बजे नगर पालिक चौक पर एक युवती अपने वर्तमान प्रेमी भूपेश यादव (22) के साथ घूम रही थी, तभी वहां उसका पुराना प्रेमी विजय कोर्राम (24) आ पहुंचा।
तीनों के बीच बातचीत तेज बहस में बदल गई और देखते ही देखते विजय ने जेब से चाकू निकालकर भूपेश पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल भूपेश को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी विजय को आलबेड़ा, कोंडागांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूला कि वह अब भी युवती से प्यार करता था और किसी और के साथ उसका रिश्ता बर्दाश्त नहीं कर पाया।
कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती से पूछताछ की जा रही है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह वारदात एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि टूटे रिश्तों की कड़वाहट कब और कैसे जानलेवा बन सकती है।

