निवास प्रमाण पत्र को लेकर बवाल, महिला पार्षद कोमल सेना और उनकी जेठानी से मारपीट, FIR से पहले दोनों पक्षों की शिकायत


जगदलपुर, 24 जून (CG ई खबर): 
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक निवास प्रमाण पत्र को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। संजय गांधी वार्ड की कांग्रेस पार्षद कोमल सेना और उनकी जेठानी के साथ वार्ड की एक महिला ने सरेआम मारपीट कर दी। दोनों पक्षों की ओर से गाली-गलौच और हाथापाई के आरोप लगाए गए हैं।

घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की है। पार्षद कोमल सेना ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 से 9:30 बजे के बीच झोपड़ी पारा निवासी आरती सोना निवास प्रमाण पत्र बनवाने उनके पास आई थीं। कोमल के अनुसार, उन्होंने आरती को बताया कि फॉर्मेट खत्म हो चुका है और नया प्रिंट होने गया है, काम जल्द ही हो जाएगा। इस पर आरती भड़क गईं और विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौच और मारपीट शुरू हो गई।

कोमल का आरोप है कि आरती ने उनकी जेठानी के साथ भी दुर्व्यवहार किया और चेहरे पर चोट पहुंचाई। कोमल ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि आरती पूर्व में चुनाव के समय विरोधियों के साथ सक्रिय थीं।

वहीं, आरती सोना ने भी पलटवार करते हुए पुलिस थाने पहुंचकर कोमल सेना पर मारपीट और गाली देने का आरोप लगाया है। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई है। मामले की जांच जारी है।

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से सबूत व गवाहों की जानकारी मांगी है। आने वाले दिनों में जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

– रिपोर्ट: CG ई खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad