समीक्षा बैठक के दौरान अपमानित कर निकाले जाने का मामला, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
पाली//कोरबा, 29 जुलाई (CG ई खबर):
पाली ब्लॉक में मितानिन कार्यक्रम के तहत "स्वस्थ पंचायत" पद पर कार्यरत ब्लॉक समन्वयक राधेश्याम खाण्डेय ने जातिगत भेदभाव और मानसिक प्रताड़ना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने जिला कलेक्टर कोरबा समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपकर न्याय और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में राधेश्याम खाण्डेय ने बताया कि वह सतनामी समाज से हैं और प्रारंभ से ही जातिगत भेदभाव का सामना कर रहे हैं। 25 जुलाई को पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एमटी समीक्षा बैठक में जब वह निर्धारित कुर्सी पर बैठे थे, तब वहां मौजूद ब्लॉक समन्वयक विजय कश्यप एवं एमटी शिव नारायण राठौर, प्रेमलता पंथ, उमा यादव और गायत्री विश्वकर्मा उनके पास आकर अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें बैठक से बाहर जाने के लिए मजबूर कर दिया।
खाण्डेय का आरोप है कि उक्त कर्मचारियों ने उन्हें यह कहते हुए बाहर निकाला कि "यह संघ की बैठक है, तुम सतनामी हो, तुम्हारा यहां कोई काम नहीं।" इस अपमानजनक व्यवहार से मानसिक रूप से आहत होकर वह वहां से चले गए।
इसके अतिरिक्त खाण्डेय ने यह भी आरोप लगाया कि मितानिन कार्यक्रम में हो रही अवैध वसूली और मितानिनों को डराकर रखने जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं होने के कारण उन्हें निरंतर अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है। हाल ही में एक मितानिन की बहाली के बदले रिश्वत मांगने की घटना का विरोध करने पर भी उन्हें परेशान किया गया।
उन्होंने कहा कि यह सिलसिला अब असहनीय हो चुका है, इसलिए उन्होंने यह शिकायत की है। खाण्डेय को विश्वास है कि जिला प्रशासन उनके साथ न्याय करेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
(CG ई खबर के लिए विशेष रिपोर्ट)
"आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7"