ads

CG ई खबर का बड़ा असर: आदर्श नगर पेयजल टंकी में लापरवाही उजागर होने पर ऑपरेटर को हटाया गया!


कोरबा, 29 जुलाई 2025 (CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल): 
CG ई खबर द्वारा 28 जुलाई को प्रकाशित एक विशेष रिपोर्ट के बाद नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में हलचल मच गई है। आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 24 की पानी टंकी में पानी सप्लाई को लेकर चल रही भारी लापरवाही और स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ को लेकर CG ई खबर ने विगत दिन एक प्रमाणिक खबर प्रकाशित की थी।

जानकारी के मुताबिक, टंकी ऑपरेटर ओमकार मिरी के खिलाफ यह आरोप सामने आया था कि वह जल टंकी के अंदर चप्पल पहनकर पानी में अपने पैरों को धो रहा है। यह पूरा मामला स्वयं ऑपरेटर द्वारा ही वाट्सएप ग्रुप "Water Supply Ward 23/24/25/26/27/28" में डाले गए वीडियो से उजागर हुआ, जो तेजी से वायरल हुआ।


इस गंभीर लापरवाही को लेकर CG ई खबर की खबर प्रकाशित होते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश फैल गया। उसी दिन वार्ड क्रमांक 24, 25, 26, 27, 28 और 29 के पार्षदों ने नगर पालिका बांकीमोंगरा में लिखित शिकायत प्रस्तुत की। तत्पश्चात नगर पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओमकार मिरी को आदर्श नगर जल टंकी के ऑपरेटर पद से हटा दिया।

CG ई खबर का असर:

  • 15 दिनों से जल आपूर्ति में हो रही बाधा को उजागर किया गया।

  • स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर लापरवाही का वीडियो सबूत पेश किया गया।

  • पार्षदों ने संयुक्त रूप से शिकायत दर्ज की।

  • संबंधित ऑपरेटर को कार्यमुक्त किया गया।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जनहित की पत्रकारिता से बदलाव संभव है। CG ई खबर आगे भी इसी प्रकार आपकी आवाज बनकर जनहित के मुद्दों को उठाता रहेगा।

आदर्श नगर पेयजल संकट और लापरवाही उजागर, पानी टंकी में कर्मचारी ने धोए चप्पल, वीडियो वायरल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS