तोमर बंधुओं पर चला बुलडोजर, गृहमंत्री बोले - कानून से बड़ा कोई नहीं, आगे और होगी कार्रवाई
रायपुर, 27 जुलाई | CG ई खबर। राजधानी रायपुर में आज सुबह नगर निगम की टीम ने सूदखोरी और मारपीट जैसे गंभीर आरोपों में फरार चल रहे तोमर बंधुओं के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपों में सूदखोरी, धमकी, मारपीट समेत अन्य संगीन धाराएं शामिल हैं। दोनों भाई फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
नगर निगम की इस बुलडोजर कार्रवाई पर प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा का सख्त बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "यह तो सिर्फ पहला स्टेप है, अभी कई और बड़े कदम उठाए जाएंगे। किसी नेता के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से ऊपर नहीं हो जाता। जब सीएम और डिप्टी सीएम खुद कानून से ऊपर नहीं हैं, तो ये कैसे होंगे?"
गृहमंत्री ने कहा कि तोमर बंधुओं के खिलाफ की गई कार्रवाई कोर्ट के निर्देशों के तहत की गई है। उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा, "जिन्होंने लोगों को परेशान किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। कानून सभी के लिए समान है और जो शहर का माहौल बिगाड़ेंगे, चाहे वह बाउंसर हों या कोई और, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
विजय शर्मा ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, "विष्णुदेव साय की सरकार में सुशासन है, तो सुदर्शन चक्र भी है। कानून अपना काम करेगा और अपराधियों को उनकी सही जगह दिखाई जाएगी।"