कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 22 जुलाई 2025 को महिला की जली हुई लाश मिलने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने चार दिन के भीतर खुलासा कर दिया है। मृतका की पहचान सुषमा खुसरो (निवासी रामाकछार, थाना पाली) के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति अभिनेक कुमार लदेर (उम्र 25 वर्ष, निवासी छुईयापारा) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
🔹 झगड़े से शुरू होकर हत्या तक पहुंची बात
सुषमा और अभिनेक की शादी आर्य समाज मंदिर बिलासपुर में हुई थी। दोनों गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोरबा में किराए के मकान में रह रहे थे। 22 जुलाई को सुबह दोनों के बीच पिक्चर देखने को लेकर कहासुनी हुई थी। पति अभिनेक ने बताया कि वह 11 बजे केनरा बैंक टीपी नगर गया और दोपहर 3 बजे लौटने पर घर अंदर से बंद मिला। बालकनी से झांकने पर उसे धुआं उठता दिखा, और भीतर जाकर सुषमा की जली हुई लाश मिली।
🔹 हत्या के बाद जलाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश
शुरुआत में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट और घटनास्थल के वैज्ञानिक परीक्षणों से यह स्पष्ट हुआ कि महिला की पहले हत्या की गई और फिर उसे जलाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और गला दबाए जाने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
🔹 आरोपी पति निकला कातिल
पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने 65 सीसीटीवी फुटेज, सायबर जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि आए दिन के विवादों से परेशान होकर वह तीन माह से हत्या की योजना बना रहा था। वारदात वाले दिन उसने पत्नी का मुंह चुनरी से बांध दिया और तकिए से दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कागज, कपड़े आदि जलाकर शव को आग लगाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।
🔹 दोनों थे पंचायत सचिव, बच्चों को लेकर होता था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों पति-पत्नी ग्राम पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत थे। पारिवारिक जीवन में बच्चों को लेकर लगातार विवाद होते रहते थे, जिससे परेशान होकर आरोपी ने यह घिनौना कदम उठाया।