कोरबा, 04 जुलाई 2025। (CG ई खबर) जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी अधिकारियों को सजगता, सतर्कता और आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें और शांति भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाएं और अधीनस्थ कर्मचारियों को सतत सक्रिय रखें। साथ ही, सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर संभावित समस्याओं का तत्काल स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क रहें और असामाजिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखें। उन्होंने ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों को आपसी समन्वय बढ़ाने, सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करने और संयुक्त रणनीति के तहत कार्य करने पर जोर दिया गया, ताकि जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।
बैठक में सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय, अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।