पाली, 28 जुलाई (CG ई खबर)। पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बंधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरमोरा निवासी अभय और नूनेरा निवासी राधा, रौशनी एवं आँचल एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर कनकी मेले जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और असंतुलित वाहन तिवरता पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अभय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की तत्परता से 112 एम्बुलेंस को सूचना दी गई, जिसके माध्यम से घायलों को तुरंत पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार जारी है।
यह भी उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर लगभग एक माह पूर्व भी एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।