धमतरी ( CG ई खबर ) : धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज ने एक मासूम की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, रेवा राम साहू का 12 वर्षीय बेटा नीरज दो-तीन दिनों से सर्दी-बुखार से पीड़ित था। इलाज के लिए रेवा राम उसे कुरुद में क्लिनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर अशोक के पास ले गए।
आरोप है कि जांच के बाद डॉक्टर अशोक ने नीरज को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही बच्चे को तेज गर्मी का अहसास होने लगा, कुछ देर बाद उसने पैंट में शौच कर दिया और मुंह से झाग निकलने लगा। घबराए परिजन तुरंत नीरज को सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में अवैध और गैर-प्रशिक्षित डॉक्टरों के इलाज के खतरों को उजागर करती है, जहां ऐसे लोगों की लापरवाही कई निर्दोष जिंदगियां छीन रही है।