22 अगस्त के आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने जुटे अधिकारी-कर्मचारी — बिंदेश्वर रौतिया

CG ई खबर | कोरबा | कर्मचारी आंदोलन स्पेशल रिपोर्ट

पंचवटी विश्राम गृह में हुई जिला स्तरीय बैठक, ग्यारह सूत्रीय मांगों पर बनी रणनीति


कोरबा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक पंचवटी विश्राम गृह सभाकक्ष में आज सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रांतीय पर्यवेक्षक बिंदेश्वर रौतिया की अध्यक्षता और देवेंद्र साहू एवं रवि कुमार गुप्ता के विशेष आतिथ्य में सैकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया।


इस बैठक का उद्देश्य 22 अगस्त को प्रस्तावित काम बंद-कलम बंद आंदोलन को सफल और ऐतिहासिक बनाना रहा। बैठक में ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई जिसमें शामिल हैं:

  • सभी शासकीय सेवकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा
  • DA (महंगाई भत्ता) की केंद्रीय कर्मियों के समान देय तिथि से स्वीकृति
  • 300 दिवस अर्जित अवकाश का नगदीकरण
  • चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान
  • लंबित एरियर्स भुगतान
  • मोदी की गारंटी (पेंशन/सेवा सुरक्षा) जैसे मुद्दों को शामिल किया गया।

🔹 बैठक के प्रमुख बिंदु:

  • समग्र शिक्षा कोरबा में महिला अधिकारी के साथ हुए अमर्यादित व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित।
  • ऐसे अधिकारी को तत्काल जिले से हटाने की मांग की गई।
  • शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और विसंगतियों पर चर्चा।
  • सभी कर्मचारियों से 22 अगस्त के लिए सामूहिक अवकाश आवेदन भरवाने के निर्देश।

प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार, सभी जिलों में आंदोलन की तैयारी के लिए प्रांतीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। कोरबा में बिंदेश्वर रौतिया इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आंदोलन के प्रति मानसिक रूप से तैयार रहने और एकजुट रहने की अपील की।

🔹 बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

के.आर. डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, आर.के. पाण्डेय, ओमप्रकाश बघेल, पी.पी.एस. राठौर, नित्यानंद यादव, संजय चंदेल, विनय सोनवानी, के.डी. पात्रे, डॉ. मोहन लाल सांडेय, डॉ. यू.के. तंवर, डॉ. हितेंद्र कुमार सोनी, आर.के. चंद्रा, अंजू सिंह सोमवंशी, ओमेश्वरी नायक, सत्यनारायण मनहर, बी.आर. बाघमारे, नोहर साहू, अशोक कश्यप समेत सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

🔚 कार्यक्रम समापन:

फेडरेशन के संयोजक के.आर. डहरिया ने सभी का आभार प्रकट कर बैठक के समापन की घोषणा की।

👉 यह जानकारी जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad