बिलासपुर (CG ई खबर) : 3 अगस्त 2025 — जिले के सबसे व्यस्ततम शॉपिंग सेंटरों में से एक विशाल मेगा मार्ट में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शॉपिंग के लिए पहुंचे 8 लोग लिफ्ट में अचानक फंस गए, जिससे मॉल परिसर में हड़कंप मच गया।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट की है। जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट में 4 महिलाएं, 3 पुरुष और एक बच्चा सवार थे। हादसा उस वक्त हुआ जब लिफ्ट तीसरी मंज़िल से ग्राउंड फ्लोर की ओर आ रही थी, तभी तकनीकी खराबी के चलते लिफ्ट अचानक बीच में ही बंद हो गई।
लिफ्ट में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर मॉल में अफरातफरी मच गई। तत्काल मैनेजमेंट ने तकनीकी स्टाफ को बुलाया और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
राहत की बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी लोग सकुशल बाहर आ गए। हादसे के बाद मॉल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने मॉल प्रबंधन से लिफ्ट की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों को लेकर कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।