कोरबा, 10 अगस्त (CG ई खबर)। चुनचुनि बस्ती वार्ड नं. 24 में पानी टंकी के सामने स्थित सिंह वेल्डिंग वर्कशॉप इन दिनों शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है। सूत्रों के मुताबिक यहां आए दिन दारू और गांजा पीकर लोग नशे में धुत पड़े रहते हैं, जिससे आसपास के लोग परेशान हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कल 09 अगस्त, शनिवार रक्षाबंधन के दिन भी कुछ लोग नशे की हालत में वहीं पड़े मिले। यह स्थान महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित महादेव मंदिर के बेहद करीब है, जहां महिलाओं का पूजा-पाठ के लिए आना-जाना लगा रहता है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि यहां से करीब 600 मीटर की दूरी पर ही कुसमुण्डा थाना मौजूद है, फिर भी इन अनैतिक गतिविधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
लोगों ने वार्ड नं. 24 के पार्षद राजकुमार कंवर से भी आग्रह किया है कि वे शासन-प्रशासन से मांग कर इस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाएं, ताकि ऐसी प्रवृत्तियों पर रोक लग सके और मोहल्ले में शांति बनी रहे।