कोरबा, 09 अगस्त (CG ई खबर)। करतला थाना क्षेत्र के प्रधान पारा में पारिवारिक कलह ने शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। 16 वर्षीय पुत्र ने आवेश में आकर फावड़ा से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने विधि से संघर्षरत किशोर को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने के बाद सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक धनीराम यादव (40) लंबे समय से पत्नी के चरित्र को लेकर घर में टिप्पणी करता था, जिससे परिवार में तनाव बना हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भोजन के समय भी इसी बात पर विवाद हुआ। धनीराम ने गुस्से में खाना फेंक दिया और फावड़ा लेकर पुत्र की ओर बढ़ा।
बताया गया कि पिता की हरकत और लगातार लगाए जा रहे लांछनों से क्षुब्ध पुत्र ने फावड़ा छीनकर धनीराम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब चार घंटे बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई और पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि मामले में मर्ग और हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।