कोरबा |कुसमुण्डा | इमलीछापर चौक ( CG ई खबर ) : से होकर हरदीबाजार-भिलाईबाजार-भठोरा-नरईबोध-गेवराबस्ती-बांकीमोंगरा होते हुए कोरबा जाने वाले मुख्य मार्ग की जर्जर हालत ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है। कुसमुण्डा विकास नगर से लगभग 50 मीटर के दायरे में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें पानी भर जाने से राहगीरों को खतरे का अंदेशा बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।
इसके साथ ही, रात्रि के समय मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने से हालात और खराब हो जाते हैं। आपात स्थिति में कोरबा अस्पताल जाने वाले मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
भूविस्थापित माटीपुत्र संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष राधेश्याम ने इस संबंध में कलेक्टर को आवेदन सौंपकर 7 दिनों के भीतर सड़क मरम्मत और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में कार्य नहीं हुआ तो भूविस्थापितों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
गौरतलब है कि इस विषय पर पहले भी आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।