छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना का विशाल रक्तदान शिविर सरस्वती स्कूल कुसमुण्डा में सम्पन्न
सैकड़ों लोगों ने किया लहू दान, हजारों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ
दुर्घटना सहित गंभीर बीमारियों में रक्त की कमी से होने वाली जनहानि को रोकने एवं रक्त आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आयोजित हुआ विशेष शिविर
कोरबा (कुसमुण्डा), 20 अगस्त 2025।
कुसमुण्डा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना कुसमुण्डा खंड के सेनानियों द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की आम जनता के साथ ही विद्यालय के शिक्षक-स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
यह रक्तदान शिविर दुर्घटनाओं एवं गंभीर बीमारियों के इलाज के दौरान रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। शिविर में हंसवाहिनी ब्लड बैंक बिलासपुर की टीम ने विशेष सेवा प्रदान की। इसके सफल आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रबंधन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
रक्तदान करने वाले साथियों को संगठन एवं आयोजकों की ओर से हेलमेट, ब्लूटूथ जैसे उपहार, सम्मान-पत्र और छत्तीसगढ़ी लाली गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, महिला जिला महासचिव प्रेरणा कुर्रे, दीपका खंड अध्यक्ष लाला साहू, INN न्यूज से ओम गभेल एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
शिविर का सफल संचालन व आयोजन कुसमुण्डा खंड के सेनानी कमलेश धीवर, कमलेश यादव, उमा शंकर, शेखर चौहान, अनिल साहू, मनोज भगत, रामेश्वर कंवर, लाला महंत, सूर्यदेव, ओम केवट (दीपका संयोजक) सहित सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न हुआ।
छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना (कोरबा)