बांकीमोंगरा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश भर सहित कोरबा जिले में उत्साह का माहौल रहा। बांकीमोंगरा में भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को विभिन्न स्थानों से आई सैकड़ों बहनों ने राखी बांधी, वहीं कुछ स्थानों पर श्री झा स्वयं बहनों से राखी बंधवाने पहुंचे।
इस मौके पर विकास झा ने कहा कि राखी केवल एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि नारी सम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने बहनों के स्नेह का आशीर्वाद स्वीकार करते हुए जीवनभर उनके सुख-दुख में साथ निभाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बड़े बहनों का आशीर्वाद और छोटे बहनों का प्यार-दुलार प्राप्त किया। सोमवारी बाजार स्थित ब्रह्मकुमारी प्रजापति केंद्र पहुंचकर भी उन्होंने वहां की बहनों से राखी बंधवाई और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर युवा मोर्चा नेता प्रकाश झा और मीडिया प्रभारी विकास सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।