कोरबा। (CG ई खबर) : हरदीबाजार थाना क्षेत्र में 5 और 6 अगस्त को तीन अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं के गले से मंगलसूत्र लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सूरज यादव और लूटे गए जेवर खरीदने वाले सोनार मुकेश सोनी उर्फ मोनू को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सोने के लॉकेट और खरीद-बिक्री की रकम बरामद की है।
पहली घटना 5 अगस्त को हुई, जब रेल डबरी उतरदा निवासी भागबली पटेल की पत्नी कुंजमति पटेल से एक अज्ञात व्यक्ति ने सिगरेट खरीदने के बहाने मंगलसूत्र छीन लिया।
दूसरी वारदात 6 अगस्त को ग्राम बोईदा में ब्यासन्यारायण मरार की पत्नी जयकुंवर से और
तीसरी घटना उसी दिन उतरदा बस प्रतिक्षालय में सतरूपा मरावी से मंगलसूत्र लूटकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने तीनों मामलों में अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान सूरज यादव के रूप में हुई। 8 अगस्त को कोरबा के राताखार गढ्ढापारा से सूरज यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने वारदात कबूल की। उसके पास से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और बेचे गए सोने का लॉकेट से मिली ₹10,000 की रकम जब्त हुई।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने 13 सोने के लॉकेट और 4 सोने के मटर दाने को कोरबा के रानी रोड निवासी सोनार मुकेश सोनी को बेचा था। पुलिस ने सोनार को भी गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया।
दोनों आरोपियों को 9 अगस्त को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- सूरज यादव (33 वर्ष), निवासी राताखार गढ्ढापारा, थाना कोतवाली, जिला कोरबा
- मुकेश सोनी उर्फ मोनू (37 वर्ष), निवासी रानी रोड, थाना कोतवाली, जिला कोरबा