अलीगढ़ (CG ई खबर): इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब देशभर में रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामलों की बाढ़ सी आ गई है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए।
झाड़ियों में मिला शव, इलाके में सनसनी
घटना थाना छर्रा क्षेत्र के धनसारी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर ढोलना क्षेत्र के जखेरा मार्ग पर स्थित एक बंद पड़े भट्ठे की झाड़ियों में एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। शव की स्थिति देख पुलिस भी सन्न रह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पीएम रिपोर्ट में खुला हत्या का राज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि मृतक की पहचान यूसुफ खां के रूप में हुई है, जिसकी हत्या बेहद दर्दनाक और सुनियोजित तरीके से की गई थी। पहले उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बांधे गए और फिर पेट पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की स्थिति खराब हो चुकी थी, लेकिन कपड़े और चप्पलों के आधार पर परिजनों ने पहचान की पुष्टि की।
पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप
मृतक यूसुफ के पिता भूरे खां ने पुलिस को बताया कि 29 जुलाई को यूसुफ घर से यह कहकर निकला था कि वह मंडी में पल्लेदारी का काम करने जा रहा है, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। काफी तलाश के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
अब शव मिलने के बाद यूसुफ के पिता ने अपनी बहू और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।