बिलासपुर (CG ई खबर) 7 अगस्त। एनटीपीसी सीपत में बुधवार को हुए गंभीर हादसे में इलाज के दौरान एक और श्रमिक की मौत हो गई है। अब तक इस हादसे में दो श्रमिकों की जान जा चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों और परिजनों में गहरा आक्रोश है।
घटना बुधवार को यूनिट-5 में ओवर ऑयलिंग के दौरान हुई थी, जब अचानक लोहे का भारी प्लेटफॉर्म गिर पड़ा। हादसे में कुल 5 श्रमिक इसकी चपेट में आ गए थे। इनमें से तीन – संत कुमार, मनीष वर्मा और प्रिंस वर्मा को एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
वहीं दो अन्य श्रमिक – श्याम साहू और राम प्रताप कंवर – गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को तत्काल बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में श्याम साहू ने दम तोड़ दिया। राम प्रताप कंवर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने उचित मुआवजा और मृतक के परिजनों को नौकरी देने की मांग की। इस पर एनटीपीसी प्रबंधन और ठेकेदार पक्ष द्वारा बैठक के बाद सहमति बनी, जिसमें प्रत्येक मृतक के परिवार को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि (कुल 10 लाख), मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी और घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च देने की घोषणा की गई है।
फिलहाल इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर एनटीपीसी प्रबंधन की कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे की जांच आवश्यक मानी जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।