भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक ने वित्तीय समावेशन शिविर का किया अवलोकन अग्रणी बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन


कोरबा, 11 अगस्त 2025 (CG ई खबर) : 
भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों के तहत 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला प्रशासन के सहयोग से जिले की सभी 412 ग्राम पंचायतों में बैंकों द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में जनधन खाता खोलना, निष्क्रिय खातों का केवाईसी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं अटल पेंशन योजना से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में 08 अगस्त को पाली ब्लॉक के बुड़बुड़ ग्राम पंचायत में अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इसमें भारतीय स्टेट बैंक पाली, बैंक ऑफ बड़ौदा पाली, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पाली, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चैतमा, एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पाली की सहभागिता रही।


शिविर का अवलोकन करने भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक श्री मनीष पाराशर पहुंचे। उन्होंने बैंक अधिकारियों एवं लाभार्थियों से संवाद करते हुए वित्तीय समावेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में RBI की एकीकृत लोकपाल योजना 2021, निष्क्रिय खाते सक्रिय करने की प्रक्रिया, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, बीमा एवं पेंशन योजनाओं सहित शासकीय ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत पाली श्री भूपेंद्र कुमार सोनवानी, SBI के आरएम श्री आदर्श श्रीवास्तव, बैंक ऑफ बड़ौदा के आरएम श्री सुबोध कुमार लाल, छग राज्य ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री उत्तम कुमार नवरंगे, जिला स्तरीय DPM (NRLM) सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं स्टाफ उपस्थित थे।

अग्रणी जिला प्रबंधक के अनुसार शिविर के दौरान 60 जनधन खातों का पुनः केवाईसी, 10 नए जनधन खाते, 10 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं 10 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा खातों का संचालन किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, सक्रिय महिला FLCRP, बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक एवं CFL कर्मियों का विशेष योगदान रहा। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कृष्ण भगत ने किया और सभी जनधन खाता धारकों से अपने निष्क्रिय खातों का शीघ्र केवाईसी कराने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad




Below Post Ad

ADS