अंबिकापुर (CG ई खबर) : सरगुजा ज़िले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी में एक नवविवाहिता पत्नी ने ज़हर सेवन कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतका प्रतिमा (25 वर्ष) का विवाह मई 2024 में अमर जगत के साथ हुआ था। अभी शादी को महज़ एक साल ही हुआ था कि एक मामूली विवाद ने जान ले ली।
बताया जा रहा है कि पति ने 18 दिन पहले घर की अलमारी में 1 हज़ार रुपये रखे थे, लेकिन पैसे गायब पाए गए। जब पति ने इस संबंध में पत्नी से पूछताछ की तो वह नाराज़ हो गई और घास मारने वाला कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर पहले उसे स्थानीय अस्पताल और फिर अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि पति शराब पीने का आदी था और आए दिन विवाद करता रहता था। पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

