शासन की योजनाओं में ओबीसी की भागीदारी बढ़ाना आयोग का उद्देश्य – अध्यक्ष आर.एस. विश्वकर्मा


कोरबा, (CG ई खबर) :
22 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री आर.एस. विश्वकर्मा (आईएएस, से.नि.) ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हुए ओबीसी सर्वे की समीक्षा की। इस दौरान आयोग के सदस्य श्री नीलांबर नायक, श्री बलदाउ राम साहू, श्री हरिशंकर यादव, श्री यशवंत सिंह वर्मा, श्री कृष्णा गुप्ता तथा सचिव श्री अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

बैठक में श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य ओबीसी वर्ग को शासन की योजनाओं में अधिक से अधिक भागीदारी दिलाना है। उन्होंने बताया कि ओबीसी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण व्यवस्था, आर्थिक व सामाजिक सुधार कार्य, वंचित जातियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना और विद्यार्थियों के लिए शिक्षा व खेल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना आयोग की प्राथमिकता है।


उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग के हित के लिए अलग से मंत्री एवं विभाग गठित किया है, साथ ही योजनाओं में बजट प्रावधान कर इस वर्ग के सर्वांगीण विकास के कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में विभिन्न विभागों—आदिवासी विकास, समाज कल्याण, मछली पालन, ग्रामोद्योग, पशुधन विकास, कृषि, श्रम, शिक्षा आदि—द्वारा ओबीसी हितग्राहियों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति पर पीपीटी प्रस्तुति दी गई।

आयोग के सदस्यों ने ओबीसी विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र (क्रीमीलेयर/नॉन क्रीमीलेयर) जारी करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए और छात्रावास भवन की मांग पर पहल करने की बात कही।

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि क्वांटीफिएबल डेटा तैयार कर सभी विभागों द्वारा ओबीसी वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य जारी है। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश नाग, सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे, सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत कसेर, एसडीएम सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad