रामानुजगंज (CG ई खबर): रामानुजगंज के थाना सनावल क्षेत्र में मिली युवती की संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पांगन नदी किनारे मिली लाश के मामले में मृतका का प्रेमी ही कातिल निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला क्या है?
18 सितंबर को ग्राम तारकेश्वरपुर के पास नदी किनारे एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत सामान्य नहीं बल्कि हत्या थी। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस की टीम ने खोली गुत्थी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी, एएसपी, थाना सनावल और साइबर सेल की टीम बनाई गई। गवाहों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतका के प्रेमी शिवनारायण (निवासी- तेंदुलवा, उत्तरप्रदेश) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
मोबाइल फोन को लेकर हुआ विवाद
आरोपी ने बताया कि 17 सितंबर की रात वह शराब पीकर प्रेमिका से मिलने नदी किनारे पहुँचा था। वहीं मोबाइल फोन को लेकर दोनों में विवाद हुआ। गुस्से में आरोपी ने मृतका के गले में बंधा स्टॉल जोर से खींचा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।
सबूत छिपाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने मृतका का मोबाइल छिपा दिया, सिम कार्ड तोड़कर खेत में फेंक दिया और गले का स्टॉल नदी में बहा दिया। पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार मोबाइल और सिम बरामद कर लिए। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।

