जांजगीर-चांपा (CG ई खबर): जांजगीर-चांपा ज़िले के बलौदा ब्लॉक के लेवई गाँव के प्राइमरी स्कूल की महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते का शराब के नशे में स्कूल पहुँचने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें टेबल पर पैर रखकर सोते और अशोभनीय हरकतें करते हुए देखा गया। इस दौरान छात्र-छात्राएँ समय से पहले ही घर चले गए, जिससे विद्यालय की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हुई।
जानकारी के मुताबिक, स्कूल में कुल दो ही शिक्षक पदस्थ हैं। उस दिन एक शिक्षक अवकाश पर थे और दूसरी ओर प्रधानपाठक शराब के नशे में पहुँच गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह उनकी रोज़ की आदत बन चुकी है और अभिभावक लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे थे।
अभिभावकों का कहना है कि लगातार शराब पीकर स्कूल आने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। वे शिक्षा विभाग से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
इस पूरे मामले ने विभागीय निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अधिकारी न तो निरीक्षण कर रहे हैं और न ही समय पर कार्रवाई। हालांकि, ताज़ा जानकारी के अनुसार महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है।
#Janjgir
#PrincipalViralVideo
#CGEKhabar

