जांजगीर-चांपा, 21 सितम्बर (CG ई खबर) : पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिर गए हैं। इस ऑडियो में उन्हें कथित तौर पर रेत माफिया से 10 लाख रुपये की डील करते सुना जा रहा है। मामले के तूल पकड़ने पर विधायक ने सफाई देते हुए 17 मिनट का वीडियो जारी किया है।
वीडियो में विधायक बिलासपुर के राजकिशोर नगर स्थित अपने निवास पर कथित रेत माफिया रोशन से बातचीत करते नजर आते हैं। इस दौरान रोशन यह कहते हुए सुनाई देता है कि राजेश भारद्वाज पामगढ़ तहसील में मिला था, मरवा दूंगा बोला था। इसके अलावा रोशन जमीन के एक मामले, चालान पटवाने और उसकी राशि कम कराने को लेकर भी विधायक से चर्चा करता दिख रहा है।
वहीं कांग्रेस नेता राजेश भारद्वाज, जिन पर विधायक ने ऑडियो वायरल करने का आरोप लगाया है, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को इस मामले से पूरी तरह अलग बताया। भारद्वाज ने कहा कि यदि विधायक और रोशन के बीच कोई बातचीत हुई है तो वे खुद जानें, मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि दोनों के मोबाइल व कॉल डिटेल्स की जांच होनी चाहिए।
अपने ऊपर लगे भूमाफिया होने के आरोपों को खारिज करते हुए भारद्वाज ने कहा कि यदि मैंने कहीं भी जमीन की खरीदी-बिक्री की है तो उसकी जांच करवा ली जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में विधायक का गहरा दखल है, अधिकारी भी सीधे काम नहीं करते बल्कि पहले कहते हैं कि विधायक से मिलिए, उसके बाद हमारे पास आइए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्रवाई करनी है तो सिर्फ एक पर क्यों, बल्कि सभी 40 लोगों पर होनी चाहिए। भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मामले से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वायरल ऑडियो की निष्पक्ष जांच बेहद ज़रूरी है।
जांजगीर-चांपा विधायक रेत माफिया मामला क्या है?
यह विवाद कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश के कथित ऑडियो से जुड़ा है जिसमें वे रेत माफिया से रिश्वत लेते हुए सुने जा रहे हैं।
क्या ऑडियो वायरल होने के बाद जांच हुई है?
अभी तक कोई आधिकारिक जांच शुरू नहीं हुई है, लेकिन निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।
राजेश भारद्वाज का इससे क्या संबंध है?
राजेश भारद्वाज ने खुद को इस मामले से अलग बताया है और कहा कि उनका वायरल ऑडियो से कोई लेना-देना नहीं है।
विधायक ने क्या सफाई दी है?
विधायक ने 17 मिनट का वीडियो जारी कर आरोपों को खारिज किया और खुद को निर्दोष बताया।
अधिकारियों और पार्टी नेताओं की क्या भूमिका है?
राजेश भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मामले से अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

