सक्ति (CG ई खबर): दिल दहला देने वाली वारदात, मासूम से दुष्कर्म – आरोपी गिरफ्तार
सक्ति जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत छपोरा चौकी क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 10 साल की मासूम बच्ची के साथ गांव के ही एक आरोपी ने दुष्कर्म किया। इस वारदात से पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची दोपहर को गांव में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी दुजराम सोनवाने वहां पहुंचा और मासूम को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। घर छोड़ने का बहाना बनाकर आरोपी बच्ची को सुनसान जगह ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तुरंत छपोरा चौकी पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मालखरौदा पुलिस ने आरोपी दुजराम सोनवाने के खिलाफ BNS की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।









