रायपुर (CG ई खबर) : राजधानी में हाल ही में बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ ही था कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए न्यूड पार्टी इनविटेशन ने सनसनी फैला दी। इंस्टाग्राम पर वायरल कार्ड्स में पार्टी के दौरान ड्रग्स परोसे जाने और बिना कपड़ों के शामिल होने का दावा किया गया।
जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर सिनफुल राइटर नाम की आईडी से यह पोस्ट डाली गई, जिसमें शनिवार को रायपुर में पूल पार्टी आयोजित करने का जिक्र था। पोस्ट में साफ लिखा गया कि इसमें सिर्फ 18+ कपल्स, लड़कियां और महिलाएं ही शामिल हो सकेंगी।
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, पुलिस सक्रिय हुई और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल रायपुर में ऐसी कोई पार्टी आयोजित नहीं हो सकी, लेकिन इस पूरे मामले ने राजनीतिक पारा जरूर चढ़ा दिया है। कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
पुलिस का कहना है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रहे ऐसे भ्रामक और आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी कर रही है।