ads

भिलाई में लूट और चाकूबाजी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 20 दिन में 14 वारदात: वॉक पर निकले लोगों को बनाते थे शिकार

सुबह-शाम वॉकिंग पर निकलने वालों को निशाना बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 नाबालिग समेत 9 आरोपी गिरफ्तार


भिलाई। (CG ई खबर):
अगर आप भिलाई में रहते हैं और सुबह-शाम वॉकिंग पर निकलते हैं तो अब आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है। शहर में सक्रिय एक गैंग वॉकिंग करने वाले लोगों को निशाना बनाकर लूट और झपटमारी की वारदात कर रही थी। यही नहीं, विरोध करने पर आरोपी चाकू-कटर से हमला करने से भी नहीं चूकते थे। पिछले तीन दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई 6 घटनाओं और बीते 20 दिनों में कुल 14 वारदात को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


क्या है मामला?

दरअसल 9 से 11 सितंबर के बीच भिलाई नगर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक और ईवनिंग वॉक पर निकले 6 लोगों से झपटमारी और चाकूबाजी की घटनाएं हुई थीं। इसी दौरान एक एएसआई पर चाकू से हमला किया गया, जबकि शाम को टहलने निकले डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक का मोबाइल छीन लिया गया।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बाइक और एक्टिवा सवार कुछ युवक वारदात को अंजाम देते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने तीन नाबालिग संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पूरी गैंग का खुलासा हुआ।


6 नाबालिग समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 6 नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों ने मिलकर 20 दिन के भीतर 14 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया था। ये लोग सुबह-सवेरे वॉक करने निकले लोगों को टारगेट करते थे और उनसे मोबाइल, पैसे और अन्य सामान लूट लेते थे। विरोध करने पर चाकू-कटर से हमला कर घायल कर देते थे।


आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज मामले

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लूट, चोरी, झपटमारी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें –

  • थाना भिलाई नगर में 4 प्रकरण,
  • मोहन नगर में 1 प्रकरण,
  • चौकी स्मृति नगर में 1 प्रकरण,
  • वैशाली नगर में 1 प्रकरण,
  • खुर्सीपार में 2 प्रकरण,
  • जामुल में 1 प्रकरण,
  • और चौकी जेवरा सिरसा में 3 प्रकरण शामिल हैं।

सभी मामले पिछले 20 दिनों के भीतर के हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

ADS