कोरबा (CG ई खबर): जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती शिक्षक मोहल्ला में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पुरानी दुश्मनी के चलते नशे में धुत युवक ने एक टेलर पर डंडे से हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे युवक का गाल भी काट डाला।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमनाथ पटेल और टेलर भागवत दीवान के पुत्र संदीप दीवान के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे सोमनाथ, संदीप से झगड़ा करने उसके घर पहुंचा। उस समय संदीप घर पर नहीं था, केवल भागवत दीवान और उनकी पत्नी मौजूद थे। इसी दौरान आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए भागवत दीवान पर डंडे से हमला कर दिया।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अनीश दास ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका गाल काट लिया। इसके बाद सोमनाथ अपने घर में जाकर छिप गया। सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं गंभीर रूप से घायल भागवत दीवान को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।