पड़ोसी की पत्नी पर बुरी नजर का आरोप, साजा पाली में शत्रुघ्न चौहान की पीट-पीटकर हत्या


कोरबा, 20 सितम्बर (CG ई खबर)।
जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम साजा पाली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पड़ोसी की पत्नी पर बुरी नजर रखने के आरोप में शत्रुघ्न चौहान (44 वर्ष) की हत्या कर दी गई।

मृतक के बेटे निखिल चौहान ने बताया कि उनके पिता परिवार से अलग रहकर जीवन यापन कर रहे थे। शुक्रवार रात लगभग 8 बजे सूचना मिली कि पड़ोसी उत्तरा चौहान और जानकी चौहान ने उनके पिता के हाथ-पांव बांधकर बेरहमी से पिटाई की है।

निखिल मौके पर पहुंचा तो उसके पिता गंभीर अवस्था में थे। तुरंत 112 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने शत्रुघ्न चौहान पर पड़ोसी की पत्नी पर बुरी नजर रखने का आरोप लगाया था। इससे पहले भी इसी मामले को लेकर पुलिस ने शत्रुघ्न को दो बार जेल भेजा था।

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad