कोरबा (CG ई खबर)। जिले के उरगा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात (18 सितंबर) को नहर में गिरी JCB मशीन के चालक का शव दो दिन बाद बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान सन्डैल निवासी अमित पटेल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नहर किनारे कार्य के दौरान JCB अचानक अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी। चालक ने मशीन को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन रिवर्स लेते समय JCB पलट गई और नहर में समा गई। तेज बहाव के कारण चालक बह गया और लापता हो गया।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ बाइक सवार युवकों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में JCB के नहर में गिरने और चालक को बचाने की कोशिशें साफ देखी जा सकती हैं।
लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस और नगर सेना की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी रही। अंततः रविवार को चालक का शव ग्राम रीवा बहार के पास मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
मृतक अमित पटेल परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने कहा कि अचानक घटी इस घटना ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है।

