रतलाम: अंधविश्वास की भेंट चढ़ी महिला, परिवार ने ही डायन बताकर की हत्या


रतलाम (CG ई खबर):
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव में अंधविश्वास के कारण दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 48 वर्षीय महिला नानीबाई ऊर्फ नर्मदाबाई भूरिया को डायन मानकर उसके ही परिवार के लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका की जेठानी धन्नाबाई भूरिया ने अपने बेटों शंकर और बापू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुई वारदात?

दो दिन पहले नर्मदाबाई का शव घर के सामने पड़ा मिला था। वह अपने पोता-पोती के साथ छत पर सो रही थी, तभी आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को छत से नीचे फेंक दिया।

अंधविश्वास बना वजह

धन्नाबाई के परिवार में लगातार मौतों की वजह से वह नर्मदाबाई को दोषी मानती थी। उसका मानना था कि नर्मदाबाई तंत्र-मंत्र करती है और डायन है। इस शक में वह पहले भी मृतिका को धमका चुकी थी। अंततः उसने अपने बेटों संग मिलकर यह जघन्य अपराध कर दिया।

पुलिस का बयान

पुलिस ने इसे अंधविश्वास से जुड़ा मामला मानते हुए कहा कि ऐसे अपराध समाज को झकझोरते हैं और ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

सवाल कायम

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि आधुनिक समय में भी आदिवासी अंचलों में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी कुरीतियां किस तरह जड़ें जमाए हुए हैं, जो किसी की भी जान लेने का कारण बन सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad