ads

रायपुर: लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद, समिति पर FIR दर्ज – प्रतिमा विकृति और अश्लील गीतों का आरोप

FIR

ब्रेकिंग न्यूज़: 
रायपुर (CG ई खबर): शहर के सबसे चर्चित गणेश आयोजन लाखेनगर गणेशोत्सव समिति (सिंधु एकता गणेश युवा एकता समिति) पर अब कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। समिति संचालक के खिलाफ बजरंग दल की शिकायत पर आज़ाद नगर चौक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बजरंग दल ने समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं — भगवान गणेश की प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में विकृत करने और आयोजन स्थल पर अश्लील गानों पर डांस करवाने का।



गौरतलब है कि गुरुवार को लाखेनगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सॉन्ग बजाने और विवादित प्रतिमा को लेकर माहौल गरमा गया था। इसके विरोध में बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

बजरंग दल ने प्रतिमा का तत्काल विसर्जन करने की मांग की, जिस पर विवाद बढ़ने लगा। हालात को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को कपड़े से ढंकने का फैसला लिया और भीड़ को काबू करने हल्का बल प्रयोग भी किया।

रायपुर में यह मामला अब धार्मिक भावनाओं से जुड़कर बड़ा विवाद बन गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad







Below Post Ad

ADS