नई दिल्ली (CG ई खबर) : सार्वजनिक जगहों पर युवक-युवतियों के रोमांस करते हुए वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच एक नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक ट्रेन की बर्थ पर युवक-युवती खुलेआम रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स भड़क गए हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Oyo का खर्चा बचाता बेरोजगार युवा
वायरल वीडियो को एक्स यूजर दिव्या कुमारी ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा – "ऐसे लोगों ने अब ट्रेन को भी Oyo बना दिया।" वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – "Oyo का खर्चा बचाता हुआ एक बेरोजगार युवा, जेब में हजार रुपए न होने की वजह से ट्रेन में ही वनडे मैच खेलने लगा, जिसका पब्लिक ने वीडियो बना लिया। ट्रेन में ऐसी हरकतों का मैं विरोध करती हूं। ट्रेन यात्रा के लिए है इसे यात्रा के लिए ही रहने दें।"
कहीं भी शुरू हो जा रहे हैं लोग
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा – "गर्मी झेली नहीं जा रही, लोग कहीं भी शुरू हो जा रहे हैं।" वहीं एक अन्य ने लिखा – "लोगों को क्या हो गया है, ट्रेन में नीचे की बर्थ पर खुलेआम ऐसा करना शर्मनाक है।" एक अन्य ने कहा – "ट्रेन यात्रा का साधन है, इसे यात्रा के लिए ही रहने दें। मैं सार्वजनिक जगह पर इस तरह के कार्य और इसके प्रचार-प्रसार दोनों का विरोध करता हूं।"
वीडियो में "क्या" दिख रहा है?
वायरल वीडियो में एक युवक-युवती ट्रेन की बर्थ पर सबके सामने रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो पर "लोगों" ने कैसी प्रतिक्रिया दी है?
लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर भारी नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया है।
क्या यह वीडियो "भारत" का है?
हाँ, वीडियो भारतीय रेलवे की ट्रेन में शूट किया गया है, जिससे साफ है कि यह घटना भारत की ही है।
यूजर ने "ट्रेन" को 'Oyo' क्यों कहा?
यूजर का कहना है कि ट्रेन में की गई आपत्तिजनक हरकतों ने इसे Oyo होटल जैसा बना दिया है।
वीडियो "किस" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है?
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है।