कोरबा/(CG ई खबर | कोरबा जिला ब्यूरो चीफ़ : विजय कुमार चौहान): कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र स्थित शक्ति नगर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के एक बंद पड़े क्वार्टर में दो कपल पकड़े गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची सुरक्षा टीम ने दरवाज़ा खुलवाया तो अंदर दोनों युवक और युवतियां मौजूद थीं।
पूछताछ के दौरान युवतियों ने विरोधाभासी जवाब दिए। एक युवती ने खुद को पकड़े गए युवक की गर्लफ्रेंड बताया, वहीं दूसरी युवती ने दावा किया कि वह युवक की बहन है। लेकिन आगे की जांच में साफ हुआ कि दोनों ही युवतियां उनके बॉयफ्रेंड्स द्वारा ही बुलाकर लाई गई थीं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक SECL के कर्मचारी हैं। चूंकि उन्हें कंपनी की ओर से क्वार्टर आवंटित नहीं हुआ था, इसलिए उन्होंने कॉलोनी में बंद पड़े एक क्वार्टर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया और अपनी गर्लफ्रेंड्स को बुला लिया। कॉलोनीवासियों को जब क्वार्टर के भीतर संदिग्ध गतिविधि की भनक लगी, तो उन्होंने सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी दी।
सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर दोनों कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ की और युवतियों को भी समझाइश दी। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि फिलहाल SECL प्रबंधन की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि कंपनी की ओर से आवेदन मिलता है, तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।
इस घटना के बाद कॉलोनी में पूरे दिन चर्चा का माहौल रहा। लोगों का कहना है कि कंपनी क्वार्टर का ताला तोड़कर प्रवेश करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि SECL की छवि को भी धूमिल करता है।