ads

मॉर्निंग ब्रेकिंग : बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा, जलस्तर नियंत्रण के प्रयास जारी


कोरबा (CG ई खबर) : 
कोरबा, 05 सितम्बर 2025। पानी का प्रवाह बढ़ने के कारण बांध का जलस्तर बढ़कर 358.11 मीटर पर स्थिर हो गया है। जलस्तर को नियंत्रण में रखने के लिए आज सुबह 5:00 बजे दो नए गेट—गेट संख्या 03 और 09—को भी खोला गया।

वर्तमान में गेटों की स्थिति इस प्रकार है –

  • गेट संख्या 5 : 1.50 मीटर
  • गेट संख्या 6 : 1.50 मीटर
  • गेट संख्या 4 : 1.00 मीटर
  • गेट संख्या 8 : 1.00 मीटर
  • गेट संख्या 3 : 0.50 मीटर
  • गेट संख्या 9 : 0.50 मीटर

सभी गेटों से 34,988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा पॉवर प्लांट हाइड्रेल से 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार कुल 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।

प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad







Below Post Ad

ADS