(विजय चौहान - संभाग ब्यूरो चीफ़)
कोरबा, छत्तीसगढ़: एसईसीएल बल्गी परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी ने प्रवीण झा नामक व्यक्ति पर गंभीर वसूली के आरोप लगाए हैं। कर्मचारी का कहना है कि प्रवीण झा ने फर्जी नौकरी के आरोप में शिकायत करने की धमकी देकर उससे लगभग 11 लाख 10 हजार रुपये की उगाही की है।
आरोप के मुताबिक:
- सितंबर 2024 में प्रवीण झा ने कर्मचारी से संपर्क कर फर्जी नौकरी का मामला उठाने की बात कही।
- इस आधार पर उन्होंने 8 लाख रुपये की मांग की, जिसे कर्मचारी ने अलग-अलग किश्तों में भुगतान किया।
- इसके बाद प्रवीण झा ने पुलिस अधीक्षक कोरबा के नाम पर 2.5 लाख रुपये अतिरिक्त मांगे।
- इतना ही नहीं, उन्होंने एसईसीएल अधिकारियों के नाम पर 10 लाख रुपये की और मांग रखी तथा 2.5 लाख रुपये का चेक भी लिया।
कर्मचारी की मांग:
पीड़ित कर्मचारी ने प्रवीण झा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
(CG ई खबर — आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7)










