महराजगंज (CG ई खबर): यूपी के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नगमा नामक एनसीसी छात्रा के साथ सेना में भर्ती का झांसा देकर ₹2.70 लाख की ठगी की गई है। ठगों ने छात्रा को गोरखपुर और फिर राजस्थान के पुष्कर बुलाकर पूरी कहानी को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, नगमा कृषक इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा है और एनसीसी कैंडिडेट भी है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि अगस्त में मठलार सलेमपुर में एनसीसी फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात धीरज नामक युवक से हुई थी। धीरज ने खुद को सेना से जुड़ा बताते हुए कहा कि वह उसकी भर्ती पक्की करवा सकता है।
ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद सितंबर में धीरज ने उसे गोरखपुर बुलाया, जहां उसे सेना की वर्दी दी गई। इसके बाद फर्जी रनिंग और मेडिकल टेस्ट करवाकर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने का नाटक रचा गया। इसी दौरान युवक ने ₹2.70 लाख की मांग की।
इसके बाद धीरज और उसका साथी अंगद मिश्रा नगमा को राजस्थान के पुष्कर ले गए। वहां अंगद ने नगमा को फर्जी जॉइनिंग लेटर सौंपा और पैसे देने पर पक्की नौकरी का भरोसा दिया।
घर लौटने पर जब नगमा ने परिजनों को यह जॉइनिंग लेटर दिखाया तो खुशी का माहौल बन गया। मोहल्ले वालों ने उसका स्वागत किया, फूल-मालाएं पहनाईं और देशभक्ति गीतों के साथ जुलूस निकाला गया। लेकिन जब असलियत सामने आई तो सबके होश उड़ गए।
वर्तमान में छात्रा ने निचलौल थाने में धीरज और अंगद मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।









