(CG ई खबर प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) : नराईबोध//कोरबा :- ग्राम नराईबोध में 13 अक्टूबर 2025 को 200 KV का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस दौरान गांव के पार्षद प्रतिनिधि राकेश पटेल ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कोरबा मेन बिजली कार्यालय से संपर्क किया। ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने पर उन्होंने स्वयं पहल करते हुए 14 अक्टूबर 2025 को बिलासपुर से नया ट्रांसफार्मर मंगवाया।
इसके बाद PNC कंपनी की मदद से हाइड्रा मशीन मंगाकर पुराने ट्रांसफार्मर को बदला गया और नया 200 KV ट्रांसफार्मर लगाया गया। उनकी इस सक्रियता और टीम के सहयोग से 14 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गई।
ग्रामीणों ने पार्षद प्रतिनिधि राकेश पटेल की त्वरित कार्यवाही और जनसेवा भावना की सराहना की है।

