कोरबा//CG ई खबर: 12 अक्टूबर — समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनके कार्यों को नई पहचान देने के उद्देश्य से सीएसईबी पूर्व सीनियर क्लब कोरबा में परशुराम सेना कोरबा इकाई एवं छत्तीसगढ़ी सरयूपारिन ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में भव्य प्रांत स्तरीय ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेशभर से आए समाज के विशिष्ट प्रतिभाओं और विभूतियों को सम्मानित किया गया। अधिवक्ता रामकिशोर शर्मा को “छत्तीसगढ़ द्विज भूषण” की उपाधि से अलंकृत किया गया। वहीं द्विजरत्न शरद चंद बिहार, महंत रामसुंदर दास, द्विज कुलभूषण चंद्रहास बेहार, राकेश चतुर्वेदी, डॉ. गार्गी पांडेय, सत्यदेव शर्मा, प्रदीप शर्मा, अशोक तिवारी, तरुण मिश्रा और शिवराज शर्मा समेत कई प्रतिष्ठित जनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्गीय बसंत शर्मा, स्व. रामशरण तिवारी, स्व. अविनाश मिश्रा और स्व. जनक लाल मोतीलाल पांडे को मरणोपरांत स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
भजन गायक शिवराज शर्मा की प्रस्तुति समारोह का विशेष आकर्षण रही। उन्होंने भगवान परशुराम और श्रीराम की शौर्य गाथा पर आधारित भजन प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच, एकता और प्रेरणा का संचार करते हैं। वक्ताओं ने कहा कि किसी की मेहनत का सम्मान पूरे समाज के आत्मबल को बढ़ाता है और नई ऊर्जा प्रदान करता है।
समारोह में विभिन्न जिलों से पहुंचे ब्राह्मण समाज के विशिष्ट अतिथियों ने समाज के गौरवशाली इतिहास, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान को रेखांकित किया।
आयोजन में स्वागत भाषण चंद्रकुमार शर्मा ने दिया, जबकि आभार प्रदर्शन परशुराम सेना के अध्यक्ष डॉ. त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में के.डी. दीवान, रविंद्र दुबे, विजय दुबे, अजय पांडेय, राजेश दुबे, दुष्यंत शर्मा (बालको), अमित शर्मा, राजीव शर्मा, शितलेश शुक्ला, नरेश तिवारी सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
✍️ रिपोर्टर – मिस सत्या पटेल
📍कोरबा, छत्तीसगढ़

