
Image
कोरबा (CG ई खबर) : कुसमुण्डा क्षेत्र में ईमलीछापर चौक से कुचेना मोड़ तक सड़क डामरीकरण का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। वार्ड क्रमांक 20, नेहरू नगर के पार्षद नवीन कुमार कुकरेजा ने एसईसीएल प्रबंधन को कड़ा पत्र जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ करने की मांग की है।
पार्षद कुकरेजा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 05 अगस्त 2025 को सड़क निर्माण हेतु एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक को लिखित सूचना दी गई थी, लेकिन आज तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। इस बदहाल सड़क से प्रतिदिन कुसमुण्डा, दीपका, कुचेना, हरदीबाजार और गेवराबस्ती के हजारों लोग आवागमन करते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है और कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। स्थानीय जनता में इसको लेकर काफी आक्रोश है। यदि 15 दिनों के भीतर डामरीकरण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन एवं शासन-प्रशासन की होगी।
पार्षद ने इस पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर कोरबा तथा पुलिस अधीक्षक कोरबा को भी भेजी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की बदहाली बनी हुई है और बारिश में स्थिति और भी खराब हो जाती है। अब देखना होगा कि एसईसीएल प्रबंधन इस मांग पर कितना तत्काल संज्ञान लेता है।









