ads

Adsterra

तंत्र विद्या के नाम पर युवती से प्रताड़ना — शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक यातनाएं, आरोपी पर मामला दर्ज


भिलाई (CG ई खबर) :
जामुल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तंत्र विद्या के नाम पर एक 21 वर्षीय युवती को रायपुर निवासी 40 वर्षीय हेमंत अग्रवाल और उसकी मां लीला अग्रवाल द्वारा गंभीर रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी हेमंत ने शादी का झांसा देकर पहले युवती से शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे पढ़ाई व इलाज के बहाने रायपुर ले जाकर डेढ़ साल तक मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।

भागकर पहुंची भिलाई, फिर जबरदस्ती ले गया आरोपी

किसी तरह युवती रायपुर से भागकर भिलाई पहुंची, लेकिन आरोप है कि बुधवार को आरोपी हेमंत अपने साथियों के साथ आया और युवती को सड़क पर जबरदस्ती घसीटते हुए कार में बैठाकर फिर से रायपुर ले गया। इस दौरान युवती चीखती-चिल्लाती रही।
पीड़िता के माता-पिता ने तत्काल जामुल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा। फुटेज देखने के बाद पुलिस ने हेमंत अग्रवाल के खिलाफ मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


2023 में मानसिक तनाव के दौरान चढ़ा तंत्र विद्या का झांसा

पीड़िता की मां और बुआ ने बताया कि साल 2023 में युवती स्कूली शिक्षा के दौरान मानसिक तनाव से गुजर रही थी। तभी भिलाई सेक्टर-6 में उसकी माता की चाय दुकान पर रायपुर निवासी लीला अग्रवाल मिली, जिसने दावा किया कि उसका बेटा हेमंत तंत्र विद्या से बीमारी ठीक कर सकता है।
इसी बहाने हेमंत और उसकी मां का घर पर आना-जाना बढ़ा और अक्टूबर 2023 से आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए।


इलाज के नाम पर रायपुर ले जाकर आर्य समाज में करा दी शादी

कुछ माह बाद लीला अग्रवाल युवती को यह कहकर रायपुर ले गई कि वे पढ़ाई और इलाज करवाएंगे। लेकिन वहां आर्य समाज में उसकी जबरन शादी करा दी गई।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रायपुर में उसे कमरे में बंद करके लगातार प्रताड़ित किया गया और तंत्र विद्या के नाम पर डर-धमकाकर 2–3 बार गर्भपात भी कराया गया।


आरोपी की एक और पत्नी ने करवाई मदद

पीड़िता की मां ने बताया कि हेमंत अग्रवाल की पहले से एक पत्नी रागनी अग्रवाल और एक बेटी है। रागनी ने ही पीड़िता को प्रताड़ना से बचाकर वहां से भागने में मदद की और पुलिस तक शिकायत पहुंचाई।

पीड़िता 3 दिन तक सखी सेंटर में रही। जब इस मामले में हेमंत को बुलाया गया तो वहां भी उसने स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया।


15 अक्टूबर को पिता साथ ले गए थे, आज फिर उठा ले गया आरोपी

पीड़िता के पिता 15 अक्टूबर 2025 को उसे घर ले आए थे। लेकिन आज आरोपी हेमंत अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा और युवती को जबरदस्ती उठाकर कार में बैठाकर ले गया।
इस बीच आरोपी ने जामुल थाना में इसकी सूचना भी दी, परंतु घटना के सीसीटीवी सबूत सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और पीड़िता को सुरक्षित ढंग से वापस लाने के लिए प्रयास जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads