कोरबा (CG ई खबर | दर्री रिपोर्ट : सरस्वती मरकाम)
कोरबा। मईहर से कोरबा शादी में शामिल होने जा रही कार का कल सुबह लगभग 10:30 बजे पेंड्रा मार्ग के बिंझवार के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। कार में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जोरदार टकरा गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में बच्चे को हल्की चोट आई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल 112 और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों के मुताबिक, घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


