आज डलेगा महतारी वंदन योजना का पैसा: 69 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगी 647 करोड़ से ज्यादा की राशि


रायपुर (CG ई खबर): 
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत आज 5 नवम्बर को 21वीं किश्त जारी की जाएगी। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उनके करकमलों से 69 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि जारी की जाएगी।

इस बार विशेष रूप से बस्तर संभाग के 7658 गांवों की महिलाएं, जो हाल ही में माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए इलाकों से हैं, पहली बार इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगी। यह महिलाएं नियद नेल्ला नार योजना के दायरे में आने वाले गांवों की हैं, जिन्हें अब शासन की अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना शुरू की थी। योजना के तहत हर पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

अब तक इस योजना की 20 किश्तों में कुल 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। आज जारी होने वाली 21वीं किश्त के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रुपये हो जाएगा।

नए लाभार्थी जुड़े बस्तर संभाग से:
महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, नियद नेल्ला नार योजना में शामिल नई महिलाओं की संख्या निम्नानुसार है —

  • बीजापुर जिले से: 3872 महिलाएं
  • दंतेवाड़ा जिले से: 428 महिलाएं
  • कांकेर जिले से: 191 महिलाएं
  • नारायणपुर जिले से: 559 महिलाएं
  • सुकमा जिले से: 2608 महिलाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि माओवाद से मुक्त हुए गांवों के विकास और वहां की महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। यह गर्व की बात है कि आज उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के करकमलों से इन नई लाभार्थियों को पहली बार इस योजना की राशि प्रदान की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad