कोरबा: आवासीय परिसर में आधी रात हंगामा, युवक को देख भड़का पति — पत्नी से हुई मारपीट, थाने में चलता रहा ड्रामा


कोरबा (CG ई-खबर | जिला संवाददाता: सत्या पटेल)
— दीपका क्षेत्र स्थित एसईसीएल के आवासीय परिसर में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कोल अफसर अचानक बेटे के साथ अपनी पत्नी के घर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि अफसर पत्नी से अलग रह रहा था और किसी अन्य शहर में निवास करता है।

जानकारी के अनुसार, देर रात उसे सूचना मिली कि उसके सरकारी आवास के नीचे एक स्कूटी खड़ी है। इस पर वह करीब 12.30 बजे बेटे के साथ पत्नी के घर पहुंच गया। दरवाजा खटखटाने पर पत्नी बाहर आई, लेकिन कुछ ही देर में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

जब पति ने घर के भीतर किसी के होने की बात पूछी तो पत्नी ने गोलमोल जवाब दिया। इस दौरान बेटा जब कमरे के अंदर गया तो वहां एक युवक मौजूद मिला, जिसकी पहचान दीपका–पाली रोड पर स्थित एक डेंटल क्लिनिक संचालक डॉक्टर के रूप में हुई।

युवक को देखते ही पति अपना आपा खो बैठा और दोनों के बीच जमकर गाली–गलौज व मारपीट होने लगी। आधी रात हुए इस हंगामे से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

इसके बाद दोनों पक्ष दीपका थाने पहुंचे, जहां पति–पत्नी ने एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों की शिकायत पर उभय पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad