कोरबा (CG ई-खबर | जिला संवाददाता : सत्या पटेल) — कोरबा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा के आश्रित ग्राम आमपाली में 24 वर्षीय मनोज प्रजापति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक गांव में गुपचुप का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10 बजे मनोज नहाने के लिए गांव से लगे डबरी तालाब गया था। काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे खोजने पहुंचे। तालाब के किनारे पचरी पर उसका कपड़ा मिला, लेकिन मनोज का कोई पता नहीं चला। आशंका होने पर परिजनों ने गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश के लिए डीडीआरएफ नगर सेना की टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू अभियान रविवार को देर रात तक चला, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार की सुबह पुनः तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद मनोज का शव तालाब से बरामद किया गया।
शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मनोज की शादी को अभी मात्र दो साल हुए थे और उसके 9 माह का एक बच्चा भी है। वह गुपचुप का ठेला लगाकर परिवार का गुजारा करता था।
उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।









