[विजय चौहान - बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ | CG ई खबर]
कोरबा, 9 नवम्बर 2025: कुसमुंडा क्षेत्र में स्थानीय रोजगार को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्तिसेना ने शनिवार को नीलकंठ कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कंपनी के एचआर मुकेश सिंह का पुतला दहन करते हुए 7 दिनों के भीतर स्थानीय बेरोजगार युवाओं की भर्ती की मांग की।
आंदोलन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नीलकंठ कंपनी स्थानीय युवाओं की अनदेखी कर अन्य राज्यों के लोगों को नौकरी दे रही है। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के अधिकारों का सीधा अपमान है।
इस मामले में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में एसईसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन और क्रान्तिसेना पदाधिकारियों ने भाग लिया। सूत्रों के अनुसार वार्ता के दौरान कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी, लेकिन संगठन ने यह स्पष्ट किया कि यदि 7 दिनों के भीतर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे कंपनी का घेराव और तालाबंदी आंदोलन करेंगे।
📍 CG ई खबर — आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7









