कोरबा (CG ई खबर | प्रमुख संपादक|ओम प्रकाश पटेल) : पाली मार्ग पर पोटा पानी झरना की ओर जा रही CG ई खबर की टीम और सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ जिला कोरबा टीम को रास्ते में ग्राम धौराभाठा के स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा दिवस (NSS) कार्यक्रम का नजारा देखने मिला।
विद्यालय में बच्चों द्वारा चित्रकला, साफ-सफाई, श्रमदान सहित अनेक सामाजिक गतिविधियाँ की जा रही थीं। यह कार्यक्रम 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा दिवस के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना को बढ़ावा देना है।
इस दौरान टीम की मुलाकात महावीर प्रसाद चंद्रा (व्याख्याता एवं कार्यक्रम अधिकारी) से हुई, जिन्होंने विस्तार से बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा, अनुशासन, बड़ों के प्रति आदर और सामूहिक कार्य की भावना विकसित करते हैं।
विद्यालय के अन्य शिक्षक भी बच्चों को मार्गदर्शन और प्रेरणा दे रहे थे। पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल था, और बच्चों में राष्ट्रसेवा की भावना स्पष्ट झलक रही थी।
— CG ई खबर | आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7









