इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती बनी मौत की वजह: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर फल विक्रेता पति की कुल्हाड़ी से हत्या की, चेन्नई से गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी


बलौदाबाजार (CG ई खबर ) :
— छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। यहाँ एक फल विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

दरअसल, मृतक की पत्नी की इंस्टाग्राम पर बेटे की उम्र के लड़के से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों के बीच छुप-छुपकर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। जब पति को पत्नी की बेवफाई का शक हुआ, तो घर में कलह बढ़ने लगी। इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई

फिल्मी अंदाज में की गई हत्या

यह वारदात 25 अक्टूबर की बताई जा रही है। ग्राम वटगन निवासी अमृत गिरी, जो फल विक्रेता था, अपने ही घर में मृत पाया गया। वह खून से लथपथ सोफ़े पर मिला। शुरुआत में मामला रहस्यमयी लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने पत्नी चंद्रिका गिरी से पूछताछ की तो उसके जवाबों ने शक और गहरा दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

हत्या के दिन आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा (बिहार निवासी) को चेन्नई से रायपुर बुलाया। वह खुद उसे लेने रायपुर गई और देर शाम अपने गांव वटगन लौटी। वहां पहुंचकर उसने अपने प्रेमी को घर की छत में छिपा दिया और खुद बच्चों को लेकर पास के गांव लेटरा में आर्केस्ट्रा देखने चली गई

कुल्हाड़ी से की गई हत्या

प्लान के मुताबिक, देर रात आरोपी प्रेमी टुन्ना ने घर में सोए हुए अमृत गिरी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी चेन्नई भाग गया। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी — साइबर सेल ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई

चेन्नई से गिरफ्तार हुआ प्रेमी

पुलिस ने आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त हतियार भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

यह पूरा मामला यह दिखाता है कि कैसे सोशल मीडिया पर बने रिश्ते कभी-कभी खून-खराबे की हकीकत में बदल जाते हैं। पुलिस की सतर्कता और साइबर टीम की तकनीकी जांच से यह हत्या का राज उजागर हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad